Breaking

Friday, July 15, 2022

बिना शादी किए प्रेग्नेंट हो गई नोरा फतेही, जानिए पूरी सच्चाई

नोरा फतेही बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक है जिन्होंने दिलबर दिलबर गाने से हर किसी के दिल में जगह बनाली थी। नोरा अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है कभी जिम के बहार निकलते हुए तो कभी सेट पर पहुचते हुआ अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाती हैं। इन दिनों नोरा रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में नीतू कपूर, मर्जी पेस्तोनजी और टेरेंस लुईस के साथ बतौर जज नजर आ रही हैं, और अक्सर सब मस्ती करते नजर आजाते है।

बिना शादी किए प्रेग्नेंट हो गई नोरा फतेही, जानिए पूरी सच्चाई

हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहने वाली नोरा की हमेशा वीडियोस आती रहती है जिनमें वो कुछ ना कुछ मस्ती करती हुई या फिर पैपराजी से बात करती हुई दिखाई देती है। अभी नोरा की कई वीडियोस सामने आयी है जिसमें वो तैयार होती देख रही है। वहीं दूसरी वीडियो में साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलती भी नजर आ रही है। इन्ही सबके बीच ऐसी खबरें भी चर्चा में आयी की नोरा फतेही भी है और नोरा इसको लेकर सफाई दे रही है। आपको बताते है की क्या है पूरा मामला। 

नोरा की प्रेग्नेंसी की हो रही चर्चा

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सब जजेज बात करते नज़र आ रहे थे। इस वीडियो में मर्जी कहते हैं- तो हम प्रेग्नेंसी की चीजों के बारे में बात करने में व्यस्त हैं और नोरा खुद को देखने में व्यस्त हैं। नोरा ने बहुत हे इनोसेंट और मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देती है- क्योंकि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। इस पर मर्जी कहते हैं- ओह, दुनिया को ये बताने के लिए धन्यवाद। इस पर नोरा हंसने लगती हैं।

अब ये हसी मज़ाक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगो को लगा की नोरा प्रेग्नेंट है। हलाकि बाद में साफ़ हुआ की सब जजस नीतू कपूर की बहू और एक्ट्रेस आलिया की प्रेग्नेंसी की बात कर रहे थे। दरसल जैसा सब जानते है की आलिआ ने अभी कुछ दिनों पहले ही एक पोस्ट के जरिये इंस्टाग्राम पर सबको बताया था की माँ बनने वाली है और अपने बचे का इन्तिज़ार कर रही है।

यह भी पढ़े– वायरल होने के चक्कर में इन लड़कियों ने इंस्टाग्राम पर की हद पार

गुलाबी साड़ी में आयी नज़र खूबसूरत नोरा 

नोरा हमेशा ही अपने फैशन फिटनेस और सुंदरता के लिए चर्चा में रहती है। नोरा का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो सेट पर वो इस बार गुलाबी साड़ी में नजर आईं। गले में गुलाबी साड़ी का बड़ा सा मैचिंग हार पहनती नज़र आयी और वो अपना ब्लाउज ठीक करती हैं। और पूरी तरह तैयार होकर वाक करती नज़र आयी इसके साथ हे नोरा की एक वीडियो सामने आयी जिसमें नोरा साड़ी पहने क्रिकेट खेलती नज़र आरही है और वह मौजूद जज मर्ज़ी उनकी तारीफ करते हुए कहते है की वो (नोरा) साड़ी में बहुत हे खूबसूरत लग रही है।


गौरतलब है की इससे पहले नोरा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी और लोगो ने उनको काफी ट्रोल भी किया था।  दरअसल जब नोरा सेट पर पहुंची तो काफी तेज बारिश हो रही थी और जब वो अपनी कार से बहार आने लगी तो सिक्योरिटी गार्ड ने कार का दरवाजा खोला और नोरा ने अपनी साड़ी का बड़ा सा पल्लू पकड़ा दिया और फिर छाते के नीचे चलने लगीं, गार्ड नोरा की साड़ी को बारिश से भीगने से बचाते हुए सेट तक ले गया। इस पर कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया था कि उन्होंने गार्ड को थैंक्यू तक नहीं कहा जो उनके लिए पानी में भीग रहा था।

No comments:

Post a Comment