Breaking

Tuesday, September 20, 2022

कटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं इलियाना डिक्रूज, करण जौहर ने खोली पोल तो यह बोलीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज 3 साल पहले तक ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रू कनेबोने के साथ काफी टाइम से रिलेशनशिप में थी। इलियाना डिक्रूज ने खुद ही 2019 में सोशल मीडिया पर उन्होंने ये बात अपने फैंस को बतायी की अब उनका और उनके बॉयफ्रेंड एंड्रू का रिश्ता नहीं रहा। ब्रेकअप के बाद इलियाना बहुत मुश्किल दौर से गुजरी। काफी लम्बे समय से चल रहे दोनों का रिश्ता टूट गया जब की इलियाना को बहुत बार देखा गया की वो अपने बॉयफ्रेंड को हस्बैंड भी बोल चुकी है इससे ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है की एक्ट्रेस अपने रिलेशन को लेकर कितनी लॉयल है।

कटरीना के भाई को डेट कर रही हैं इलियाना, करण जौहर ने खोली पोल तो यह बोलीं एक्ट्रेस
फोटो: Insta/katrinakaif

एक्ट्रेस इलिया डिक्रूज को एक बार फिर प्यार मिल गया है, जिसका खुलासा करण जौहर ने हाल ही अपने शो 'कॉफी विद करण 7' में किया। एंड्रू से ब्रेकअप के बाद अब इलियाना की जिंदगी में एक बार फिर प्यार का मौसम आया है और यह मौसम लाए हैं कटरीना कैफ के भाई। Koffee With Karan 7 के लेटेस्ट एपिसोड में Katrina Kaif, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आए। ये तीनो आने वाली बॉलीवुड फिल्म फ़ोन भूत  (Phone Bhoot) में नज़र आने वाले है। शो में करण जौहर ने कटरीना कैफ से बात करते हुए कन्फर्म किया की इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) क्या उनके भाई सिबेस्टियन लॉरेन माइकल (Sebastian Laurent Michel) को डेट कर रही हैं। रण जौहर ने कटरीना से कहा कि इलियाना डिक्रूज का उनकी फैमिली के साथ कनेक्शन है, जिसे उन्हें कन्फर्म करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "मालदीव की ट्रिप से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जो मैंने देखीं और फिर मैं सोचने लगा कि मैंने इन दोनों को पहली बार अपनी आंखों के सामने पार्टी करते हुए देखा है। बहुत जल्दी आगे बढ़ा यह सब।"

इसे भी पढ़ें: अंजलि अरोरा के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का MMS हुआ वायरल

कटरीना के भाई को डेट कर रही हैं इलियाना, करण जौहर ने खोली पोल तो यह बोलीं एक्ट्रेस
फोटो: Insta/katrinakaif

ऐसे लगा पता 

बतादें की कुछ हफ्ते पहले कटरीना कैफ जब पति विक्की कौशल और देवर सनी कौशल, अपने भाई सेबेस्टियन और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के साथ बर्थडे मनाने मालदीव गयी तो इलियाना को कटरीना और उनकी फैमिली के साथ हैंगआउट करते हुए देख फैंस भी कनफ्यूज हो गए थे। तब ही सबको लगा की इलियाना डिक्रूज कटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही है। और मालदीव से वापस लौटते हुए इलियाना डिक्रूज और कटरीना कैफ के भाई को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट भी किया गया था।


प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगी। इसमें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं।

No comments:

Post a Comment