Breaking

Thursday, March 14, 2024

मीरा चोपड़ा ने रचाई गुपचुप शादी, अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा को भी नहीं दिया इनविटेशन…

मीरा चोपड़ा ने रचाई गुपचुप शादी, अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा को भी नहीं दिया इनविटेशन…

प्रियंका प्रणति की बहन ने रचाई शादी मीरा चोपड़ा बनी केजरीवाल की दुल्हनियां राजस्थान में हुई रॉयल वेडिंग प्रियंका परणिति मनारा को नहीं बुलाया प्रियंका चोपड़ा और प्रणति चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा ने बीती शाम शादी रचा ली उन्होंने जयपुर में अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ सात फेरे ले लिए इस शादी में सिर्फ उनके दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मीरा ने लिखा।


अब हमेशा के लिए खुशियां झगड़े हंसी आंसू और जीवन भर की यादें हर जन्म तेरे साथ मीरा की शादी में लोगों की निगाहें उनकी बहनों को ढूंढती रही लेकिन शादी में उनकी कोई भी बहन नहीं आई प्रियंका चोपड़ा प्रणति चोपड़ा मन्नारा कोई भी इस शादी में शरीक नहीं हुआ खबर है कि मीरा ने किसी को भी अपनी शादी का नवता नहीं भेजा था।


हालांकि बुलाना ना बुलाना मीरा का निजी मामला था लेकिन प्रियंका प्रणति मनारा को शादी में ना देखकर लोगों ने मीरा को जमक ट्रोल किया मीरा ने शादी में अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह चटक लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था अपने लहंगे के साथ उन्होंने खूबसूरत सा ऑरेंज रंग का दुपट्टा भी कैरी किया था यह लहंगा सभ्य साची के कलेक्शन से लिया गया था मीरा के इस लाल रंग के लहंगे पर गोल्डन रंग का हैवी वर्क था।


यह भी पढे: परिणीति चोपड़ा ने लांघी अपनी सीमा, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल..


अपने इस लुक को पूरा करने के लिए मीरा ने गले में हैवी चोकर माथे पर खूबसूरत सा टीका कान में झुमके नाक में नत और हाथ में कलीरे पहने हुए थे मीरा का ये लोग लोगों को काफी पसंद आया है हमारी तरफ से मीरा को शादी के लिए बहुत-बहुत बधाई।

नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।

No comments:

Post a Comment