करण जौहर ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन लेकर आ गए हैं। हाल ही में उसमें सारा अली खान के साथ जान्हवी कपूर ने शिरकत की। इस दौरान दोनों एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने शो में ये खुलासा किया था कि दोनों ने दो सगे भइयों को काफी वक्त तक डेट किया। इसके बाद करण ने ऐसा सवाल पूछा कि दोनों के होश उड़ गए।
ये था एक्ट्रेस का जवाब
दरअसल करण अपने शो में रैपिड फायर राउंड करते हैं, जिसमें गेस्ट को तुरंत जवाब देना रहता है। करण ने सारा से पूछा कि एक्स के साथ से’क्स? हां, नहीं या असाधारण परिस्थितियों में। इसके जवाब में सारा ने कहा कि सही जवाब है नहीं, सही जवाब है शायद, असाधारण परिस्थितियों में…आपको नहीं पता यार।
इसके बाद करण ने जान्हवी से पूछा कि क्या वो अपने एक्स के साथ शा’री’रि’क संबंध बनाएंगी। जिस पर एक्ट्रेस ने तुरंत कहा- नहीं, पीछे नहीं जा सकती। इसके बाद करण चुप हो गए। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। साथ ही लोग आ’रो’प लगा रहे कि करण टीआरपी के लिए से’क्स से जुड़े सवाल पूछते हैं।
कौन थे उनके बॉयफ्रेंड?
वहीं पहले सारा और जान्हवी के ब्वॉयफ्रेंड सगे भाई थे। इस पर करण ने कहा कि आप दोनों ने दो भाइयों को डेट किया। हम तीनों के बीच समानता ये है कि वे दोनों मेरी बिल्डिंग में रहते थे। जिस पर लोगों ने तुरंत अनुमान लगा लिया कि वो पहाड़िया ब्रदर्स यानी करण वीर पहाड़िया और शिखर पहाड़िया थे। पहले भी दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आ चुकी हैं।
फ्यूचर हसबैंड पर कही ये बात:
वहीं सारा ने अपने फ्यूचर हसबैंड को लेकर भी इस शो में बात की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मेरा हसबैंड अमीर होना चाहिए, जैसा कि उनके पिता सैफ अली खान ने भी कहा था। इसके अलावा वो इमोशनल, ह्यूमरस, मैच्योर और समझने वाला होना चाहिए। शो में उन्होंने कह दिया कि वो साउथ स्टार विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती हैं। हालांकि बाद में वो इस बात से इनकार करती नजर आईं।
श्रीदेवी का भी हुआ जिक्र
वहीं जान्हवी से शो में उनकी मां श्रीदेवी को लेकर सवाल पूछा गया। जान्हवी ने कहा कि वो अपनी मां के बहुत ज्यादा करीब थीं। मां के निधन से उनको बड़ा सदमा लगा, वो अभी भी उस सदमे से उभरने की कोशिश कर रही हैं। जान्हवी के मुताबिक उनके सौतेले भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला ने उनका बहुत साथ दिया है।

No comments:
Post a Comment